Akhilesh yadav Love Story. भारत के सशक्त परिवारों में से एक ‘यादव परिवार’ को उत्तर भारत में सबसे ताकतवर राजनीति परिवार माना जाता है. इस परिवार ने पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा है. वर्तमान में युवा नेता अखिलेश यादव के हाथ यूपी की कमान है जो मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र हैं और जिन्हें भरोसा है कि 2017 में अपनी सत्ता को बरकरार रखेंगे. Akhilesh yadav Love Story.
- दरअसल अखिलेश यादव ने बहुत ही कम वक्तों में राष्ट्रीय राजनीति में नाम कमाया है. इसमें जहां उनकी मेहनत, लगन और पिता का आशीर्वाद शामिल है वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी उनका बहुत साथ दिया. Akhilesh yadav Love Story.
Read: Best Army GD Coaching in Lucknow, Top 6 coaching which is best for Army GD
बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि अखिलेश और डिंपल की शादी प्यार पर आधारित है. हालांकि दोनों में ऐसी कोई समानताएं नहीं थी जो उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आए. दरअसल डिंपल यादव एक आधुनिक सोच की लड़की हैं, उन्हें घुड़सवारी करना बहुत ही पसंद है. इसके अलावा वह एक प्रतिभाशाली चित्रकार भी हैं.
उधर अखिलेश यादव एक पहलवान परिवार से नाता रखने वाले युवा नेता हैं जिसे फुटबॉल खेलना बहुत ही पसंद है. लेकिन कहते हैं प्यार कोई वजह नहीं मांगता बल्कि प्यार हो जाता है, वह अपना रास्ता खुद ही बना लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ डिंपल और अखिलेश यादव के साथ. यह बात तब की है जब अखिलेश यादव 25 के और डिंपल 21 की थी. Akhilesh yadav Love Story.
Read: Win iphone 12 Pro max in India – Limited iPhones
एक आर्मी परिवार से नाता रखने वाली डिंपल यादव ने बहुत ही कम समय में देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव लिया है. दरअसल उनके पिता सेना में कर्नल थे इसलिए उन्हें देश में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करने का मौका मिला. वैसे डिंपल का सपना दूसरी लड़कियों की तरह ग्रेजुवेशन के बाद किसी कंपनी को ज्वॉइन करना था. उनके दिमाग में राजनीति दूर-दूर तक नहीं थी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. उधर अखिलेश एक राजनीति परिवार से थे और मुलायम सिंह यादव के पुत्र होने के नाते राजनीति उनके नसों में थी. Akhilesh yadav Love Story.
दोनों का परिवार और शौक अलग होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से बहुत ही प्यार करते थे. हालांकि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को दोनों की जोड़ी पसंद नहीं थी. बीच में कई दिक्कते भी आई, लेकिन अखिलेश अपना प्यार हासिल करने के लिए न केवल इन दिक्कतों से जुझे बल्कि उन्होंने डिंपल से शादी के लिए अपने पिता को मना भी लिया. इस तरह दोनों सन 1999 में शादी के बंधन में बंध गए और 16 साल होने के बाद भी यह रिश्ता आज भी कायम है| Akhilesh yadav Love Story.
वायरल हुये सोफिया अंसारी के अशलील वीडियो | आप भी देखे। | Sofia ansari ke Amazing hot videos
Akhilesh yadav Love Story
Akhilesh Yadav is the president of the Samajwadi Party. He was the chief minister of Uttar Pradesh from 2012 to 2017. He is the son of SP founder Mulayam Singh Yadav.
His entry into politics came with a victory from the Lok Sabha constituency of Kannauj in a by-election in 2000. He won the elections from the same constituency in the 2004 and 209 Lok Sabha elections. Akhilesh yadav Love Story.Currently, he is a Member of Legislative Council (MLC) in Uttar Pradesh. In March 2012, he was appointed as the leader of the Samajwadi Legislative Party in Uttar Pradesh. At the age of 38, he became the youngest chief minister of Uttar Pradesh. Akhilesh yadav Love Story
After Akhilesh became CM, the family divided into two feuding groups, one siding with him and the other with party patriarch Mulayam Singh Yadav. He had the support of his father’s cousin, Ram Gopal Yadav, while his father was supported by his brother Shivpal Yadav. Akhilesh yadav Love Story.
After the Samajwadi Party’s loss in the 2017 UP Assembly elections, he parted ways with the Congress. Since then, he has forged an alliance with Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati to take on the Bharatiya Janata Party (BJP) in several by-polls. Akhilesh yadav Love Story. For the 2019 Lok Sabha elections, he and Mayawati have allied to regain lost electoral grounds in the state. What will be interesting to watch is how he responds if neither BJP nor Congress gets enough numbers to form a government. He will contest from the Azamgarh Lok Sabha seat. Akhilesh yadav Love Story.